Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की पुलिस ने आराेपी काे बाईपास रोड सेक्टर 2 से काबू किया
जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की पुलिस ने गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सागर, जिसके पास अवैध हथियार है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस ने सागर को बाईपास रोड सेक्टर 2 से काबू किया, जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर उसके विरुद्ध थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 4G कंपनी बल्लबगढ़ में नौकरी करता है। 3 महीने पहले तिगांव रोड पर एक अनजान व्यक्ति से 3500रुपये में हवा बाजी के लिए देसी कट्टा लेकर आया था।आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।