January 22, 2025

वाहन चोर आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : वाहन चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से चोरी का ऑटो बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनिल वासी नवलू कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चंदीला चौक बीपीटीपी से थाना आदर्श नगर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी के ऑटो को दिल्ली नांगलोई से बरामद किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।