December 24, 2024

घर में चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार,

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंद्र की टीम ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से दो जोड़ी पायल चांदी,4 कड़े चांदी व ओम सोना(लॉकेट) का बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रहीस अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने कोर्ट सेक्टर-12 से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ के चोरी के मामले में बरामदगी के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी ने गांव शाहपुर में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी से दिल्ली जैतपुर से 2 जोड़ी पायल चांदी, 4 कडे चांदी व ओम सोना(लॉकेट) का बरामद किए है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी पहले पल्ला एरिया, घर में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।