February 23, 2025

10.530 किलो ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को दिल्ली -मथुरा रोड नजदीक बस स्टैंड बल्लभगढ़ से काबू किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 10.530 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश पलवल के होडल का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को उड़िसा में किसी व्यक्ति से नशा तस्करी करने के लिए 45000 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को मुकदमे में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी पलवल के हसनपुर थाना में अवैध नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज है। मुकदमे में पूछताछ जारी है।