Faridabad/Alive News: साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों से 14 फोन बरामद किये है।
आरोपियों ने फरीदाबाद सेक्टर-20 के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर 30,738 की साइबर ठगी की है। इसकी शिकायत व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल पुलिस को दी और पुलिस ने गिरोह की दो महिला सहित पांच आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपियों में रिषभ निवासी मंगोलपुरी दिल्ली, तरूण निवासी सकरपुर दिल्ली, नितेश कुमार ठाकुर निवासी बेगमपुरा दिल्ली, निधि निवासी शाहबाद डेयरी झुग्गी दिल्ली और चन्द्रकंला निवासी सेक्टर-20 झुग्गी रोहिनी नई दिल्ली के रहने वाले हैं। साइबर पुलिस ने सभी आरोपियों को सूत्रों से मिली जानकारी व तकनीकी के माध्यम से दिल्ली पीरागढ़ी से गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 6 फरवरी को उसके पास एक फोन आया जिसने 3,10,750 रुपए का लोन पास करने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता के फोन में Moviquik App डाउनलोड करवाई और कहा कि लोन के पैसे ऐप की Wallet में आएंगे। जिसके लिए आरोपियों ने 30,738 रुपए अपने पास डलवा लिये।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितेश कुमार ठाकुर कॉल सेंटर का मालिक है। अन्य सभी कॉलर का काम करते हैं। आरोपी नितेश और तरुण को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दो महिला व एक अन्य आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।