April 1, 2025

क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गांजा सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस ने 410 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।आराेपी काे अम्बेडकर पार्क के पास गुडगांव रोड फरीदाबाद से काबू करके 410 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 मार्च को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस ने एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव (27) निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को अम्बेडकर पार्क के पास गुडगांव रोड फरीदाबाद से काबू करके 410 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना एसजीएम नगर में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह प्राइवेट कम्पनी में काम करता था और अभी बेरोजगार है। वह गांजा को दिल्ली रेलवे स्टेशन से 4हजार मे बेचने के लिए लेकर आया था। आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा किया गया है