December 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने देसी कट्टे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा तथा एख जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू सिंह है जो फरीदाबाद के शरपुर डाढर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध हथियार सहित पल्ला थाना एरिया से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि आरोपी मैकेनिक का काम करता है जो करीब 2 महीने पहले दिल्ली के जैतपुर से कट्टा 5 हजार में खरीदकर लाया था। आरोपी अपने दोस्तों में हवा बाजी करने के लिए यह कटा लाया था जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है।