Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 व सेक्टर-48 मे गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों के द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश निवासी राजीव काँलोनी सेक्टर 56 फरीदाबाद को 450 ग्राम गांजा सहित वैरागी चौक व गौरव निवासी गाँव चँदावली बल्लभगढ फरीदाबाद को 315 ग्राम गांजा सहित आईएमटी कम्पनी से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध नशा तस्करी की धाराओं में संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी आकाश से पूछताछ में सामने आया कि उसने 450 ग्राम गांजा टाउन नम्बर 2 से किसी अंजान व्यक्ति से 3000रुपए में खरीद कर लाया था और आरोपी गौरव से पुछताछ में सामने आया की वह 315 ग्राम गांजा सदर बाजार दिल्ली मे किसी अंजान व्यक्ति से 2500 रुपए में खरीद कर लाया था आरोपियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।