January 22, 2025

क्राइम ब्रांच 56 ने देसी पिस्टल के साथ किया एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इकबाल है जो फरीदाबाद के गोच्छी गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार को मुजेसर एरिया से गिरफ्तार किया है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और हवाबाजी के लिए देसी पिस्टल अपने साथ रखता था। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।