November 9, 2024

सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट का समापन, राहुल और रेखा को मिला सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार

Faridabad/Alive News: एनएचपीसी ने पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में 12 वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी 8 से 9 दिसंबर तक हरियाणा राज्य खेल परिसर में की। इस दौरान निदेशक आर.पी. गोयल एनएचपीसी टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रहे। आर.पी. गोयल ने अपने संबोधन में विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को बधाई दी।

बता दे कि इस टूर्नामेंट में विद्युत मंत्रालय, सीईए, बीबीएमबी, डीवीसी, एनएचपीसी, पावरग्रिड और आरईसी सहित विभिन्न पावर सीपीएसयू/संगठनों की कुल सात टीमों ने भाग लिया था। दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में रोमांचक खेल गतिविधियां देखने को मिलीं।

बीबीएमबी, पावरग्रिड और एनएचपीसी की टीमें समग्र स्टैंडिंग (पुरुष) में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पावरग्रिड, बीबीएमबी और एनएचपीसी की टीमें समग्र स्टैंडिंग (महिला) में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। राहुल कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट और रेखा, बीबीएमबी को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार दिया गया।