Faridabad/Alive News : प्रदेश सरकार जनता को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करने के लिये सभी ठोस पग उठा रही है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने आज बडख़ल लाखों रुपये के विकास कार्यो की विधिवत शुरुआत करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। त्रिखा ने कहा कि नित-रोज जनता के हितों को ध्यान मे रखते हुए करोड़ो रुपयों के विकास कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि सभी विकास कार्यो का लाभ सीधा आमजन को मिल सके।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त विकास योजनाओ का लाभ जन-जन तक पहुचाने के लिये सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गए हैं कि वे विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास योजनाओं का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें व करवाए।
उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर मुकेश चौधरी, हरदयाल मदान, मुरारी लाल गर्ग, अजमल अंसारी, सुमेर चंद कटारिया, रघुवीर यादव, जाकिर खान, प्रवीण भाटी सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।