November 17, 2024

DPS स्कूल द्वारा दी गई PCR को पुलिस आयुक्त ने दिखाई हरी झण्डी

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त ने डी.पी.एस.स्कूल नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर-81 द्वारा पुलिस को पैट्रोलिंग के लिये दी गई पी.सी.आर.को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

25-oct-photo-13

इस मौके पर पुलिस विभाग की तरफ आस्था मोदी पुलिस उपायुक्त एनआईटी से विजेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त, सैन्ट्रल, भूपेन्द्र सिहं पुलिस उपायुक्त, बल्लबगढ़, पूरणचंद पंवार पुलिस उपायुक्त यातायात, प्रबंधक थाना भूपानी व प्रभारी चौकी मौजद रहे और डी.पी.एस. स्कूल की तरफ से स्कूल प्रबंधक व स्टाफ मौजूद था।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि हमने स्मार्ट पुलिसिंग के अन्र्तगत आपकी सुरक्षा आपके साथ एक कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें लोग पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा कर सकते है। इसी कार्यक्रम के तहत डी.पी.एस.स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद ने पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए दी है।

25-oct-photo-15

इस पी.सी.आर. वैन पर ड्राईवर व गनमैन स्कूल की तरफ से होगे व पी.सी.आर.पर बतौर इंचार्ज पुलिस अधिकारी मौजूद होगा व यह पी.सी.आर.आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

जो अन्य पुलिस पी.सी.आर. की तरह स्कूल के आस-पास एरिया में पैट्रोलिंग करेगी और स्कूल के बच्चों, आने जाने वाले परेन्टस व आस पास रहने वाले लोगों की सुरक्षा करेगी।