January 12, 2025

Covid : देशभर में मिले 35 हजार से ज्यादा नए मामले, करीब 34 हजार हुए ठीक, एक्टिव केस- 3.41 लाख

New Delhi/Alive News : पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए मरीज सामने आए हैं और 33 हजार 798 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 281 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में से अकेले केरल में कोरोना वायरस के 23,260 मामले और 131 मौतें सामने हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अबतक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 मामले सामने आ चुके हैं, इन मामलों में से 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4 लाख 44 हजार 529 की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 40 हजार 639 है।