January 1, 2025

मंडियों में अब तक 19650.2 मीट्रिक टन गेंहू और सरसों की हुई खरीद

Faridabad/Alive News: रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में खरीद का कार्य गत एक अप्रैल से निरंतर जारी है। आज शुक्रवार तक विभिन्न मंडियों में 19650.2 मीट्रिक टन गेंहू तथा सरसों की भी खरीद की गई है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में लाए ताकि उन्हें फसल की बिक्री में सुविधा रहे।

आज शुक्रवार तक जिला की मंडियों में 19650.2 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। बल्लभगढ़ मंडी में अब तक 3553.2 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई। ओल्ड फरीदाबाद मंडी में 621 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। फतेपूर बिलोच मंडी में 2092.4 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।

मोहना मंडी में 11625.0 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। तिगाव मंडी में 1758.6 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। जिला की विभिन्न मंडियों में सरकार द्वारा रबी सीजन की विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। गेंहू के लिए 2015 रुपये प्रति क्विंटल, जौं के लिए 1635 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों के लिए 5050 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना के लिए 5230 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।

शुक्रवार तक 2067.4 मिट्रीक टन गेहूं का उठान भी कर लिया गया है। जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 9413.1, हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 6518.9, हैफेड द्वारा 2960 और एफसीआई द्वारा 758.20 मिट्रीक टन गेहूं की खरीद की गई है।