January 22, 2025

रिटायर्ड डिप्टी डीईओ और पूर्व डीईईओ को कोर्ट ने जारी किया मानहानि का नोटिस

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रह चुकी रितु चौधरी ने रिटायर्ड डिप्टी डीईओ मंजीत सिंह और पूर्व डीईईओ राजकुमार फलसावा पर फरीदाबाद न्यायालय में याचिका दायर कर 50 लाख की मानहानि दायर की है। वहीं अपील दायर होने के बाद कोर्ट ने दोनों को 28 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिये है।

बता दें, कि बीते दिनों रिटायर्ड डिप्टी डीईओ मनजीत सिंह ने सोमवार को एक प्रैसवार्ता कर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पते पर एक प्राईवेट बैंक में बाल विकास अभियान के नाम पर पैसे हड़पने की नियत से खाता खुलवाने का आरोप लगाया था। मनजीत सिंह ने पूर्व शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी पर 2015 में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की सीट पर रहते शहर भर के गरीब बच्चों के कल्याण के लिए खाता खुलवाकर विभिन्न संस्थान और लोगों को सरकारी ऑफिस की मेल से मेल भेजकर जबरन पैसा लेने का आरोप लगाया था। उन्होने बताया कि आरटीआई में उस खाते को सरकारी खाता बताया गया है, लेकिन वह पूर्व शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का निजी खाता था। जिसका पता ब्लॉक शिक्षा कार्यालय का दिया गया था। जबकि विभाग पहले ही उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे चुका है।

क्या कहना है रिटायर्ड डिप्टी डीईओ का
इस मामले की हमें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मेरे खिलाफ अगर मानहानि का मुकदमा दायर हुआ है तो कोर्ट का नोटिस आने पर हम इसका जवाब जरूर देंगे।
-मंजीत सिंह, रिटायर्ड डिप्टी डीईओ।