December 24, 2024

देसी कट्टा व 2 जिंदा रोंद बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गुप्त सूत्रों द्वारा पटेल चौक एसजीएम नगर से काबू किया है। बता दें कि पूछताछ के बाद आरोपी के पास से देसी कट्टा व 2 जिन्दा रौंद बरामद किये गए हैं साथ ही आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गौ घाट परिक्रमा मार्ग का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पटेल चौक एसजीएम नगर से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा व 2 जिंदा रौंद बरामद किए गए आरोपियो के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान वाहन चोरी के मामलो का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड लेकर थाना एसजीएम नगर के चोरी के मामले में बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा थाना कोतवाली के वाहन चोरी के मामले में एक स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी ने देसी कट्टे को आपने दोस्तो में हवाबाजी के लिए खरीदा था। आरोपी पर चोरी, अवैध हथियार, हत्या के प्रायश,लूट के 7 मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।