January 27, 2025

रविवार को इन स्कूलों में होगी जिला व पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों की मतगणना, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 वार्ड और सभी खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गिनती मतगणना रविवार 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के हाल, सेक्टर-3 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शिव महाविद्यालय तिगांव में की जाएगी, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व तिगांव खंड की मतगणना गिनती मतगणना रविवार, 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के हाल, सेक्टर-3 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शिव महाविद्यालय तिगांव में की जाएगी। उन्होंने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए के सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता मतगणना के लिए निर्धारित तिथि व समय अनुसार मतगणना स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य से रविवार 27 नवंबर को ड्राई-डे रहेगा। इस दौरान हरियाणा शराब लाइसेंस नियम 1970 व हरियाणा आबकारी पॉलिसी 2022-23 के तहत शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब तथा अन्य संस्थान में शराब बेचने व परोसने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में रविवार 27 नवंबर को होने वाली जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना के मद्देनजर हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा म्हारी पंचायत पोर्टल http://prielections.nic.in पर मतगणना से संबंधित लाइव अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्ट फोन पर म्हारी पंचायत पोर्टल खोलकर मतगणना से संबंधित लाइव अपडेट देख सकता है।