January 5, 2025

पार्षद मनोज नासवा ने किया तिकोना पार्क ऑटो मार्केट का दौरा

Faridabad/Alive News : हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के प्रधान देवेंद्र रतरा ने पार्षद मनोज नासवा को मार्किट की समस्याओं से अवगत कराया। प्रधान देवेंद्र रतरा ने बताया कि मार्किट की सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है उन्होंने कहाकि की नगर निगम द्वारा मार्किट में शौचालय बना हुआ है लेकिन उस की साफ सफाई व पानी न होने के कारण वह बंद पड़ा है। दुकानदारों व ग्राहक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि मार्केट में साफ सफाई की भी समस्या है सीवर बंद पड़े है। इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने मार्किट के व्यापारियों व नगर निगम के जेई कपिल भारद्वाज,संजय विरमानी,उत्तम चंद के साथ मार्केट का दौरा किया। पार्षद मनोज नासवा ने सभी समस्याओं को देख कर निगम अधिकारियों को आदेश दिया कि वह तुरंत प्रभाव से मार्केट की सभी समस्याओं को दूर करे और मार्किट में नई सीवर डाले।

इस अवसर पर मार्किट के दुकानदारों ने धन्यवाद करते हुए कहाकि की वह बड़खल विधायक सीमा त्रिखा व पार्षद मनोज नासवा के आभारी रहेंगे क्योकि उन्होंने मार्किट की समस्याओं को दूर करने में अहम योगदान दिया है। इस मौके पर संजय भारद्वाज, निसार खान, अली खान, महेंद्र, सतीश मौजूद थे।