December 23, 2024

वार्ड-15 में चल रहे विकास कार्यों का पार्षद ने लिया जायजा

Faridabad/ Alive News: वार्ड 15 के राहुल कॉलोनी में नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को पार्षद संदीप भारद्धाज व समाजसेवी रिकी कथूरिया ने जायजा लिया और राहुल कॉलोनी में इंटरलाकिंग टाइल के कार्य का सुभारम्भ कराया। इस मौके पर कालोनीवासियों से बात करते हुए पार्षद ने कहा कि पार्षद बनने से पहले जो जनता से किए गये वायदे थे उनको तेजी से पूरा किया जा रहा है।


पार्षद ने कहा कि राहुल कालोनी में काम करवाने में राजनीतिक लोगों से परेशनियो का सामना करना पड़ रहा हैं। इतना ही नहीं अधिकारीयों व ठेकेदार को भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ रह है। उन्होंने कहा कि मैं जनता से किये हुए वायदों को पूरा करूँगा चाहे उन्हें किन्हीं कारणों का सामना करनी पड़े।
वहीं उन्होंने एसजीएम नगर में रमावतार शर्मा के वहां चल रहे भागवत कथा में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और सभी को यहां सातवी भागवत कथा आयोजीत होने पर शुभ कामनाए भी दी। इस मोके पर संजय शर्मा, श्री मान मिश्रा, तारकेश्वर, नकुल सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मोज़ूद रहे।