Faridabad/Alive News : नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने सोमवार को सफाई विभाग (सैनिटेशन) की बैठक ली। बैठक में कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी ज्वाइंट कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने जोन में कम से कम 5 हजार घरों की आबादी वाली कॉलोनी को जीरो वेस्ट कालोनी बनाने के प्लान पर कार्य करेंगें ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास सफल हो सके।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि मथुरा रोड और बायपास (मुंबई बड़ोदरा) के बीच सेक्टर 37 और सेक्टर-4 तक स्वीपिंग का एस्टीमेट भी जल्द से जल्द तैयार कराकर सरकार के पास भिजवाने का काम करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि एसडब्ल्यूएम पोर्टल के सभी नियम को ध्यान रखते हुए उसे पर जीपीएस सिस्टम कर्मचारियों की हाजिरी प्रोसेसिंग इत्यादि रिपोर्ट को अपलोड करते रहे। साथ ही उन्होंने शहर से जगह जगह पड़े कूड़ा के ढेरों को हर रोज हटाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कूड़ा उठाने वाली कंपनी ठीक कार्य नहीं करेगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सफाई के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों को ध्यान में रखें तभी निगम में पारदर्शिता बेहतर हो पाएगी।
बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ विजयपाल यादव, टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता, निगम स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान, सीनियर आर्किटेक्ट बी. एस ढिल्लों सहित सैनिटेशन टीम से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।