January 22, 2025

वार्ड-5 पर्वतीया कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम ठीक करने में निगम इंजीनियर और सरकार फेल!

Faridabad/Alive News: त्यौहारों का सीजन है और वार्ड-5 पर्वतीया कॉलोनी की सड़क और गालियों में सीवर का गन्दा पानी बह रहा है, जिसकी वजह से यहां के लोगों का त्योहार पिछले दस सालों से खराब हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों का अपने घर से निकलना भी दूभर हो गया है।

स्थानीय निवासी ईश्वर नैन का कहना है कि क्षेत्र की समस्या को लेकर उन्होंनें मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक तक से गुहार लगा चूकें हैं, परन्तु समस्या दस सालों से ज्यो की त्यों बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियो पर सरकार की लगाम नही है, जिसकी वजह से कामचोर और हराम खोर अधिकारियो की वजह से हम लोग तो दस साल से सीवर के पानी में डूबे हुए हैं लेकिन अब भाजपा सरकार के सांसद और विधायक के डूबने की बारी है। उनका कहना था कि क्षेत्र में सीवर के गंदे पानी से बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है।

स्थानीय निवासी सीमा का कहना है कि पिछले तीन साल से घर के बाहर और आसपास खाली प्लाटों में कूड़े-कचड़े के ढ़ेर लगे है, क्योंकि नियमित समय पर कूड़ा नही उठ रहा है।

स्थानीय निवासी रणवीर सिंह का कहना है कि सीवरेज की समस्या को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया है और कई बार मदद की गुहार भी लगा चुके हैं। वही कई बार इस परेशानी की जानकारी पीएम दरबार तक भी दी जा चुकी है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़को पर गन्दा पानी जमा होने की वजह से बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। जलभराव वाली सड़क पर सीवर के ढक्कन टूटे होने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, परन्तु, इस सरकार में ऊपर से नीचे तक कोई सुनवाई नहीं है।