December 23, 2024

जलभराव, सीवर ओवरफ्लो, खुले मैन होल और नाले की समस्या के समाधान को लेकर निगमायुक्त जारी किया फोन नम्बर, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News : नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने बताया कि लगातार चल रही बारिश के मद्देनजर आपात स्थिति व जलभराव से निपटने के लिये हर वार्ड के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिये गये है के वे बारिश के दौरान जलभराव क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए अपने अपने कार्यक्षेत्र में रहें ताकि जलभराव आदि की सम्सया से आमजन को तुरन्त राहत मिल सके।

निगम आयुक्त ने आगे बताया कि चल रही बारिश के मद्देनजर नगर निगम फरीदाबाद ने जनता की समस्या के निस्तारण के लिए नगर निगम मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। जोकि 24X7 संचालित होगा और कंट्रोल रूम के लिए दूरभाष संख्या 0129-2418224, 2415549 जारी किये गये है। आम जनता इन नंबरों पर जलभराव, सीवर लाईन/मैन होल/नाले आदि के ओवरफलो आदि के बारे शिकायत दर्ज करा सकते है।