New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छह दिन बाद 30 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोरोना केस आए और 389 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गए।
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 10,402 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यानी कि 40 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं। बीते दिन 66 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 38 लाख 14 हजार 305 पहुंच गए हैं। मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 1,577 नए मामले आए हैं। इसके बाद कोझीकोड में 1376 और पलक्कड़ में 1133 मरीज मिले है।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 34 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 33 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 अगस्त तक देशभर में 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 7.95 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 50 करोड़ 75 लाख 51 हजार कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 12.95 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।