January 15, 2025

नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सामुदायिक भवन में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News : नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-23 स्थित सामुदायिक भवन में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, सीएमए के चेयरमैन सचिन कथूरिया तथा वार्ड नंबर 4 की पार्षद शीतल खटाना मौजूद थे। इस अवसर पर नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के चेयरमैन यशपाल शर्मा, मनीष शर्मा, प्रवीण दत्त डब्बू ने आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर वैक्सीनेशन कैम्प में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को समय अनुसार वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए, ताकि वह स्वयं तथा परिजनों को इस महामारी से बचाया जा सके।

सीएमए के चेयरमैन सचिन कथूरिया व पार्षद शीतल खटाना ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना की पहली व दूसरी लहर की चपेट में आने से बच गए है। सबसे पहले उन व्यक्तियों को सिविल अस्पताल तथा जहां-जहां कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगे वहां पर जाकर उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए। अगर आप स्वस्थ होगें तो परिवार व देश स्वस्थ होगा।

कार्यक्रम में आयोजक यशपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर करीबन 200 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। जिनमें कुछ लोगों ने पहली तथा कुछ साथियों ने दूसरी डोज ली है। आगामी समय में पुन: कैम्प स्थापित कर लोगों को वैक्सीन लगवाई जाएगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आयोजक यशपाल शर्मा, विशेष सहयोगी प्रवीण दत्त शर्मा, मनीष शर्मा, साहिल खान, राजेंद्र सिंह उर्फ पिंकी, एडवोकेट दीपक गेरा, एडवोकेट राजेश गुप्ता, प्रशांत मेहता, दीपक नरूला, संजीव कुशवाहा, दीपान्शु वासुदेव आदि विशेष रूप मौजूद थे।