January 23, 2025

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले, 415 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 603 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान 415 लोगों की मौत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 974 है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 530 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 126 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 63 हजार 706 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 डोज़ दी जा चुकी हैं।