February 24, 2025

Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा केस दर्ज, 871 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज फिर कम हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 13.39 फीसदी हो गया है। बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 15 हजार 677 मामले कम आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20 लाख 4 हजार 333 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 93 हजार 198 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 35 हजार 939 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 से संबंधित कुछ प्रतिबंधों में ढील दी और सीटों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई. इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस की वजह से कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे।