May 2, 2024

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए 80834 मामले, 3303 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80834 नए मामले दर्ज किए गए। जानकारी के मुताबिक 71 दिनों बाद यानी दो अप्रैल के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से भी कम हो गई है। देश में 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है और बीते 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

File Photo

दरअसल, देश में महामारी का प्रकोप अब कम होने लगा है। लेकिन चिंता की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3303 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। इसके बाद कोरोना से मृतकों की संख्या 3,70,384 हो गई है। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 की चपेट में अब तक आए लोगों की संख्या 2,94,39,989 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है।

File Photo

शनिवार को 19,20,477 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए की गई कुल जांच का आंकड़ा 37,62,32,162 हो गया जबकि दैनिक संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है। मंत्रालय ने बताया कि यह लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। साथ ही बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है और यह 4.74 प्रतिशत दर्ज की गई।