January 25, 2025

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 6,990 नए मामले, 190 की मौत

New Delhi/Alive News: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 7 हजार से भी कम नए मामले दर्ज हुए हैं। एक तरफ जहां नए स्ट्रेन आमिक्रान को लेकर चिंता बढ़ रही है, उसी जगह भारत की स्थिति ठीक होती नजर आ रही है।

मंगलवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 6,990 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। 551 दिनों में कोरोना के यह मामले सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 45 लाख 87 हजार 822 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,00,543 हो गए, जो पिछले 546 दिनों में सबसे कम हैं।

इस दौरान 190 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,316 की कमी आई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 53 सीधे दिनों के लिए 20,000 से नीचे रही है और लगातार 155 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 57 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.84 प्रतिशत दर्ज की गई।