May 18, 2024

Corona Update: देश में कोरोना से 4100 लोगों की मौत, 1,660 मरीज मिले

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना मामले अब प्रतिदिन कम हो रहे हैं और इसी के चलते बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 1,660 नए केस मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कोरोना से 4100 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये आंकड़ा ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि कई राज्यों ने कई दिनों से आंकड़े पूरे तरीके से जारी नहीं किए थे जो अब इसमें शामिल किए गए हैं।

इसी के साथ कुल मौतों की संख्या भी अब 5,20,855 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात की जाए तो 24 घंटों में 2,349 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बता दें कि कोरोना के एक्टिव मामले भी अब दिन भर दिन घटते जा रहे हैं। अब कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 16,741 पर आ गया है। इसी के साथ अब कुल रिकवरी का आंकड़ा भी 4,24,80,436 पर आ गया है। कोरोना के घटते मामलों का एक कारण सरकार का वैक्सीनेशन अभियान भी है।

मोदी सरकार द्वारा तेजी से चलाए गए इस अभियान के चलते ही अब कोरोना मामले न के बराबर बचे हैं। गौरतलब है कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी अब 1,82,87,68,476 डोज पर पहुंच गया है। सरकार द्वारा कोरोना के टेस्ट में भी कोई कोताही नहीं बरती जा रही है और कोरोना केस कम होने के बाद भी टेस्ट की संख्या में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कल देशभर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए 6,58,489 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।