New Delhi/Alive News: देश में कोरोना केस एक दिन की गिरावट के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 12,150 नए केस मिले हैं। इस दौरान संक्रमण के चलते 13 लोगों की मौत हुई है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। मार्च के बाद ये पहली बार है, जब इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे 3,659 केस मिले हैं। यहां 3,356 मरीज ठीक हुए और 1 मरीज की मौत हुई। महाराष्ट्र में फिलहाल एक्टिव मामले 24,915 हैं। मंगलवार को 39,094 कोविड टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 9.36 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,383 नए केस दर्ज किए गए। पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 7.22 प्रतिशत हो गया है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 738 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 39.62 लाख से ज्यादा हो गए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 3.76% दर्ज किया गया है।