February 24, 2025

एनएचपीसी द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजित

Faridabad/Alive News: भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 27 अप्रैल से 28 अप्रैल को विद्युत मंत्रालय और एनएचपीसी निगम मुख्यालय में कोविड जांच शिविर का आयोजन किया। विद्युत मंत्रालय में कुल 89 लोगों ने और एनएचपीसी निगम मुख्यालय में 98 लोगों ने आरटी – पीसीआर जांच करवाया।

विद्युत मंत्रालय ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले सीपीएसयू और अन्य संगठनों के लिए कोविड जांच की व्यवस्था हेतु एनएचपीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

इन जांच शिविरों का आयोजन एनएचपीसी चिकित्सा विभाग द्वारा नई दिल्ली में मैक्स लैब और फरीदाबाद में मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर लिमिटेड के सहयोग से किया गया। यह कोविड जांच शिविर पूरी सुरक्षा, निर्धारित सावधानी और दिशानिर्देशों के अनुरूप सम्पन्न किए गए।