January 23, 2025

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, बीते 24 घंटे में मिले 21 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा और दिल्ली सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं, लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कुल एक लाख 64 हजार 740 लोगों की जांच हुई। इनमें 3,038 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार से अधिक हो गई। अब देश में 21,179 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

24 घंटे में सात लोगों ने गंवाई जान
इसके अलावा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक संक्रमित की जान चली गई। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 901 हो गई है।