January 23, 2025

बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, 84 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव

Patna/Alive News : बिहार में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। जिसका असर पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में देखने को मिला है। नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 84 डॉक्टर एक साथ संक्रमित मिले हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मिले संक्रमित डॉक्टरों से एनएमसीएच समेत पूरी राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है। मेडिकल कॉलेज से 194 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें एक साथ इतने डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है कि जिन डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे ड्यूटी पर थे और मेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ मरीजों के भी संपर्क में थे। मिली जानकारी के अनुसार ऐसे में अब संक्रमित ड़ॉक्टरों के परिजनों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि ये लोग कोरोना के किस वैरिएंट के तहत बीमार पड़े हैं।
 
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बिहार में कुल 352 नए मामले आए हैं। सबसे अधिक पटना में 142 मामले आए, जबकि गया में अभी तक 12 केस दर्ज किए गए हैं। मुंगेर और जहानाबाद में 13-13 नए मामले आए हैं। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 1000 पार हो गई है। रिकवरी रेट भी अब घटकर 98.19 हो गया है। 24 घंटे में 95875 लोगों की ही जांच हो पाई है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट किया है।