January 13, 2025

कोरोना का असर: एचपीएससी की परीक्षाएं स्थगित

Chandigarh/Alive News: कोरोना महामारी के चलते हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 21, 22 और 30 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इनमें एचसीएस और अलाइड सर्विस के 156 और डेंटल सर्जन के 81 पदों के लिए परीक्षा होनी थी। तिथि तय होने पर आवेदकों को 15 दिन पहले सूचना दी जाएगी। 

दरअसल, जानकारी के मुताबिक डेंटल सर्जन के पदों के लिए 21 मई को परीक्षा होनी थी। एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर, डिप्टी डायेक्टर, मैनेजर, एग्रीकल्चर विभाग में डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, असिस्टेंट स्टेटीसियन ऑफिसर, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स विभाग में डिप्टी डायरेक्टर, हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में असिसटेंट इंजीनियर पद के लिए 22 को परीक्षा तय की गई थी।

इसी प्रकार एचसीएच व अलाइड सर्विस के लिए 30 मई को परीक्षा होनी थी। सभी परीक्षाओं के लिए हजारों आवेदन आए हुए हैं। लेकिन महामारी के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। फिलहाल परीक्षाओं का दोबारा आयोजन के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा।