April 20, 2025

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इन संकेतों और लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट का सिलसिला जारी है। ऐसे में नए वेरिएंट के आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के तीन सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.1, BA.2 और XE दुनियाभर के लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। इसकी विशिष्ट संचरण दर के कारण, यह वेरिएंट कुछ ही समय में अपने पूर्वज डेल्टा वेरिएंट की जगह ले चुका है।

कोविड के संक्रामक बीमारी है। कोविड का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेज़ी से संक्रमित कर बड़ी जनसंख्या को प्रभावित कर सकता है। महामारी के तीसरे साल, हमने यह जाना है कि कोविड हर व्यक्ति को अलग तरह से संक्रमित कर सकता है। हर व्यक्ति इससे इंफेक्ट होने पर अलग तरह के संकेत और लक्षणों का अनुभव करता है।

कोविड के आम लक्षण
खांसी:
खांसी कोविड-19 संक्रमण का सबसे आम लक्षण है। कोविड में होने वाली खांसी आम खांसी से अलग भी होती है। कोविड से संक्रमित व्यक्ति लंबे समय तक खांसी का अनुभव कर सकता है। अगर आपको अचानक खांसी शुरू हो जाती है, और जल्दी ठीक नहीं होती, तो जांच ज़रूर कराएं।

नाक बहना: कोविड श्वसन से जुड़ी एक बीमारी है। नाक बहना या फिर नाक का बंद होना कोविड का एक आम लक्षण है। अगर आप कंजेस्टेड और सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो कोविड का टेस्ट कराएं और डॉक्टर से सलाह लें।

कमज़ोरी: यह कोविड का एक खास लक्षण है। जिसको भी कभी कोविड संक्रमण हुआ है उसने बीमारी के दौरान कमज़ोरी की शिकायत की है। यहां तक कि रिकवरी के कई दिन बाद तक भी।

गले में ख़राश: ओमिक्रॉन की वजह से आई तीसरी लहर के दौरान एक लक्षण जो सबसे आम था, वह था गले में ख़राश। जिसमें आप गले में खुजली महसूस करते हैं।

सिर दर्द: कोरोना वायरस महामारी के दौरान हमें सिर दर्द को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। सिर दर्द भी कोविड का एक आम लक्षण है। हालांकि, यह कई तरह के संक्रमण और बीमारियों में देखा जाता है।

मांसपेशियों में दर्द: मांसपेशियों में दर्द और बदन दर्द कोविड की तीसरी लहर में कई लोगों द्वारा रिपोर्ट किया गया था।

बुख़ार: बुखार एक रोगजनक हमले के लिए शरीर की प्रतिक्रिया होती है। जब शरीर का तापमान 100 डिग्री फेरेहाइट से ऊपर चला जाता है, तो यह माना जाता है कि व्यक्ति को कोई बीमारी हो गई है।

छींके आना: लंबे समय तक लगातार छींकें आना भी कोविड का लक्षण हो सकता है। ऐसी समस्या होने पर डॉक्टर से अवश्य मिलें।

कोविड से जुड़ी सावधानियां
कोरोना वायरस महामारी से बचने और इसे रोकने के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतने की ज़रूरत है। बाहर निकलते समय मास्क पहनें, हाथों को हर थोड़ी देर में धोएं, लक्षणों के आने पर खुद को क्वारेंटाइन कर लें। संक्रमित होने पर और उसे बाद भी कुछ दिन घर से बाहर न निकलें। जब आप संक्रमित हों, तो बच्चों और बुज़ुर्गों को खुद से दूर रखें। यहां तक कि रिकवरी के कुछ दिन बाद भी।

नोट: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।