January 24, 2025

हरियाणा में बेकाबू हुआ कोरोना, मरीजों की संख्या पहुंची 59 हजार के पार

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं 6768 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 57 हजार मरीज घर में इलाज ले रहे हैं। बुधवार को 8847 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में गुरुग्राम 2918, फरीदाबाद 1285, सोनीपत 649, पंचकूला 452, अंबाला 593, पानीपत 178, करनाल 437, रेवाड़ी 191, हिसार 430, रोहतक 321, यमुनानगर 242, कुरुक्षेत्र 195, झज्जर 182, जींद 122, कैथल 149, पलवल 21 और नूंह में 36 नए केस मिले। वहीं, करनाल में छह, गुरुग्राम में दो, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सेक्टर-26 के पॉलीक्लिनिक का 80 फीसदी स्टाफ संक्रमित हो गया है। इसमें पांच डॉक्टर, दो एलटी, तीन स्टाफ नर्स, एक ओटीए सहित पांच सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस कारण यहां की ओपीडी बंद कर दी गई है। यहां महज इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है।