December 25, 2024

कोरोना : देशभर में मिले 38 हजार 667 नए मरीज, एक्टिव मामले- 3.87 लाख

New Delhi/Alive News : पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना के 38 हजार 667 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 35 हजार 743 कोरोना मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे, जबकि 478 और मरीजों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना की वजह से अबतक 4 लाख 30 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 3 लाख 87 हजार 673 हैं।