Chandigarh/Alive News : चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेंकेडरी स्कूल में गुरुवार सुबह मिड-डे मील बनाते समय कुकर फट गया और मिड-डे मील बनाने वाले हेड कुक का चेहरा पूरी तरह झुलस गया है। गनीमत है कि कुक की आंखें सुरक्षित हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुकर फटने के बाद स्कूल स्टाफ की ओर से कुक को सेक्टर-16 अस्पताल में ले जाया गया। वहीं उनके साथ एक और कर्मचारी की टांग भी जल गई है। शिक्षा विभाग के निदेशक के मुताबिक रूप राम पूरी तरह होश में हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके अलावा कोई अन्य हादसे में घायल नहीं हुआ है। एक अन्य कर्मी को फर्स्ट एड दिया गया है, जिसका पैर थोड़ा झुलस गया था। बता दें कि इसी सत्र से चंडीगढ़ के स्कूलों में मिड-डे मील तैयार होने लगा है। इससे पहले स्कूलों में मिड-डे मील सप्लाई के लिए सेंट्रलाइज्ड किचन हुआ करते थे।