December 26, 2024

7 दिनों के अंदर होगा उपभोक्ताओं का समस्या का समाधान, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: सेक्टर 23 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में मंगलवार को उपभोक्ता कष्ट निवारण कमेटी की बैठक का आयोजन किया । इस दौरान 8 शिकायतें पहुंची।

बता दें कि सिक्योरिटी फंड को लेकर 3 शिकायतें आई हैं जो कि मलेरना रोड बल्लभगढ़ से है । वहीं सेक्टर 23 संजय कॉलोनी से आए लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उनका नया मीटर नहीं लगा है जिसके चलते उन्हें बेहद परेशानी हो रही है ।

इसके अलावा जवाहर कॉलोनी से सुरेंद्र सिंह, सुभाष कॉलोनी से चुन्नीलाल और सेक्टर 23 संजय कॉलोनी से आए दुलीचंद ने बताया कि निगम द्वारा उन्हें गलत बिल भेजा गया है । साथ ही सेक्टर 21 से आई चंद्रलता ने बताया कि उन्हें उनका बिल अभी तक रिसीव नही हुआ है । सभी उपभोक्ताओं की शिकायते सुनने के बाद एसई नरेश कक्कड़ ने एसडीओं को 7 दिन के अंदर निपटारा करने का आदेश दिया ।