January 23, 2025

सेक्टर -89 में शुरू हुआ नए बिजली घर का निर्माण कार्य

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्युत निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -89 में 220 केवी के बिजली घर को बनाने का काम शुरू कर दिया है। अगले माह से इस बिजली घर का निर्माण कार्य शुरू होगा और अगले एक साल में बिजली घर का कार्य पूरा होगा।

इस बिजली घर के बनने के बाद काफ़ी हद तक ग्रेटर फरीदाबाद के लोगो को राहत मिलेगी। वहीं, चार साल पहले बिजली निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 89 और 78 में 220 केवी का बिजली घर बनाने की योजना बनाई थी। सेक्टर -78 में तो बिजली घर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन सेक्टर 89 में बिजली घर का निर्माण कार्य अब तक पूरा नही हो सका है। हालांकि विभिन्न सोसाइटी के लोगों ने इस बिजली घर के निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग की। लेकिन अब यह बिजली घर 50 करोड़ रूपए की लागत से एक साल में तैयार किया जाएगा। बिजली निगम ने इस बिजली घर के निर्माण कार्य का ठेकेदार को सौप दिया है।