December 23, 2024

नागरिक अस्पताल में सौ बेड के अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू

Faridabad/Alive News: बादशाह खान अस्पताल में प्रस्तावित सौ बेड के अस्थायी अस्पताल के निर्माण का काम शनिवार से शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने यहां जमीन को समतल करने के लिए खुदाई और आवाजाही के लिए सड़क का नेटवर्क तैयार करने में जुट गया है। जानकरी के मुताबिक चार दिन में संबंधित काम पूरा कर दिया जाएगा ताकि प्रोजेक्ट से जुडे बाकी सरकारी महकमें अपना काम शुरू कर सकें और निर्धारित समय में अस्पताल के प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके।

कोरोना की दूसरी लहर में बेड की कमी के दौरान डिजाइन टाटा स्टील कंपनी ने बीके अस्पताल में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत सौ बेड को अस्थायी अस्पताल तैयार करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था। जिसे उपायुक्त यशपाल यादव ने मंजूर कर लिया था। इस अस्पताल को करीब 18 सौ गज में तैयार किया जाएगा।

मूलभूत सुविधाओं का बंदोस्त करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जबकि अस्पताल के पूरे स्ट्रक्चर के निर्माण का जिम्मा टाटा स्टील कंपनी तैयार करेगी। अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा। सीएसआर के तहत सौ बेड का अस्थायी अस्पताल और एक आक्सीजन प्लांट बीके अस्पताल में तैयार किया जाएगा। आक्सीजन प्लांट का निर्माण एनएचपीसी कंपनी करेगी। उस प्लांट की उत्पादन क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट होगी।