January 22, 2025

राजधानी को दहलाने की साजिश हुई नाकाम, स्पेशल सेल की टीम दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कर रही छापेमारी

New Delhi/Alive News : गणतंत्र दिवस से पहले ही तीन राज्यों दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर और पंजाब में मिले विस्फोटक को आतंकियों की करतूत माना जा रहा है। शुक्रवार को गाजीपुर मंडी से मिले आईईडी में आरडीएक्स होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसको जांच के लिए सीएफएसएल भेजा गया है। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि विस्फोटक आरडीएक्स था या अमोनियम नाइट्रेट। इसी के साथ जांच करते पुलिस को गाजीपुर मंडी में आए कुछ संदिग्ध लड़कों की तलाश है। इनकी तलाश में स्पेशल सेल की टीम दिल्ली, यूपी और हरियाणा में छापेमारी कर रही हैं।

मामले को लेकर दिल्ली और यूपी की लोकल पुलिस संपर्क में है। अपने-अपने इलाके में बीट कांस्टेबल और मुखबिरों से संपर्क कर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके इलाके में कोई नया शख्स तो आकर नहीं रह रहा है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।