January 25, 2025

प्रदेश अध्यक्षा से मिले कांग्रेसी, आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा

Faridabad/Alive News: आज अनीश पाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चौधरी ललित भडाना, राजेश आर्य, सोनू सलूजा मौजूद थे। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के साथ कई विषयों पर गंभीरता से बातचीत हुई।

दरअसल, आज प्रतिनिधिमंडल द्वारा आग्रह किया कि आगामी नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल होने चाहिए। जिससे कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ेगा और पार्टी में मजबूती आएगी। इस इसके अतिरिक्त प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी और चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने कुमारी शैलजा से आग्रह किया कि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बहुत खराब है। अस्पतालों में वेंटिलेटर तो हैं लेकिन वर्षों से उनका उपयोग नहीं हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल को प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने आश्वासन दीया कि वह इस विषय में जरूर संज्ञान लेंगी।