January 23, 2025

कांग्रेसियों ने मनाई बाबू राजेन्द्र प्रसाद की जयंती

Faridabad /Alive News : देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेन्द्र प्रसाद की 132वीं जयंती आज सैक्टर-9 स्थित पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर जिले के कांग्रेसियों सहित अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू राजेन्द्र प्रसाद को देश रत्न की उपाधि थी बाद में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं के साथ मिलकर देश को आजाद कराने में अह्म भूमिका निभाई थी।
बाबू राजेन्द्र प्रसाद ने हमेशा गरीब की आवाज को हर स्तर पर उठाने का काम किया था। बाबू राजेन्द्र प्रसाद की एनआईटी फरीदाबाद को बसाने में अहम भूमिका रही थी। आजादी के बाद पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को फरीदाबाद स्थापित करने में अहम रोल था। साथ ही वह संविधान सभा के अध्यक्ष भी रहे थे। कौशिक ने कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक, वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो.एम.पी. सिंह, रामू गोपाल, हरीलाल प्रधान, भूपेश रावत, रामकिशन शर्मा, राम सिंह, किशनलाल शर्मा, जगदीश चन्द्र, अब्दुल, रफीक, राजे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।