Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा की समस्यों को लेकर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से दिल्ली में मुलाकत की। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्धारा काफी समय से लगातार केन्द्रीय मंत्री से समय मांग जा रहा था लेकिन समय नही मिल रहा था। लेकिन कल शाम केन्द्रीय मंत्री जी से समय मिला और उनको एनआईटी विधानसभा की मुख्य समस्यों से अवगत करवाया।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधानसभा एनआईटी-86 के अंतर्गत गांव कोट, सिरौही, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, कुरैशीपुर, ऑलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलाखड़ी व अन्य गांव पड़ते है जिनके विकास कार्य अतिरिक्त उपायुक्त, फरीदाबाद के पत्र क्रमांक 264, 2 सितंबर 2019 के तहत प्रबंधक निदेशक ग्रामीण विकास निधि प्रशासन बोर्ड चंडीगढ़ में काफी समय से लंबित पड़े हुए है जोकि आचार सहिंता लगने के कारण लंबित रह गए थे। उक्त विकास कार्यो की फाईल निदेशक पंचायत विभाग, प्रधान सचिव पंचायत, और उप मुख्यमंत्री से अनुमोदित होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बित पड़ी है। इस मामले मेरे द्धारा विधानसभा में प्रश्न संख्या 734 लगया गया था जिस पर जवाब दिया गया कि 102 कार्यो के प्राकलन पंचायती राज सस्थाओं के माध्यम से उनके स्वंय के धन/स्त्रो्रतो से निष्पादित कराने के निर्देश के साथ 6 मार्च 2021 को वापिस भेज दिए गए।
विधायक नीरज शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया हरियाणा विधानसभा में पुनः प्रश्न संख्या 17 पूछा गया कि 2019 से 30 मई 2022 तक एचआरडीएफ स्कीम के तहत हरियाणा में कितना और एनआईटी विधानसभा में कितना फंड अलाट किया तो उस पर सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि हरियाणा में 146.35 करोड़ अलाट किए गए। लेकिन बडे़ दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि एनआईटी विधानसभा में एक रूपया भी 4 वर्षो में नही दिया गया। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुख्यमंत्री से बात करके गांवों में लंबित पड़े विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने का कष्ट करे और गांव में फंड अलाट करने का कष्ट करें।
विधायक नीरज शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि विधानसभा एनआईटी-86 के अंतर्गत 8 वार्ड 1, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10 लगते है। उक्त वार्डो में सीवर ओवरफ्लो, पानी निकासी, सड़के काफी जर्जर अवस्था मेें है, इसलिए उक्त वार्डो में विकास कार्य करवाने के लिए प्रत्येक वार्ड को 10-10 करोड़ की ग्रांट देने का कष्ट करें ताकि वार्डो में विकास कार्य करवाए जा सके। इसके अतिरिक्त वार्ड-5 बालकल्याण स्कूल पाकेट की काफी जर्जर अवस्था है। बहन बेटियों को अपनी बारात के लिए मुख्यमंत्री को ट्विट करना पड़ता है। उसके बाद भी सिर्फ टेम्परेरी कार्य किया गया। इसलिए वार्ड-5 बाल कल्याण पाकेट, वैध रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला से सरूरपुर रोड, भड़ाना चौक से सुभाष चौक, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भड़ाना चौक से सरंपच चौक इन सभी जगहों पर पानी निकासी का कोई उचित प्रंबध नही है, इसलिए अलग से 10 करोड़ की ग्रांट दी जाए ताकि लोगों की समस्या से निजात मिले।
भारत सरकार मुद्रणालय (पुरानी प्रैस कालोनी) के खाली व खंडर पडे़ क्वाटरों के पुर्ननिर्माण करवाया जाए।
मेरी विधानसभा एन.आई.टी. 86 में एंव इसके साथ लगता हुआ हिस्सा भारत सरकार मुद्रणालय (पुरानी प्रैस कालोनी) शहरी विकास मांत्रलय के अधीन आता है। भारत सरकार मुद्रणालय की प्रैस जोकि फरीदाबाद मे स्थित थी, वह अब पूर्ण रूप से बन्द हो चुकी है। जिसके स्टाफ क्वार्टर पुरानी प्रैस कालोनी मे खाली व जर्जर हालत मे बंद पडे़ हुए है। वह खाली मकानों पर लोगो के द्वारा अवैध कब्जे व असमाजिक तत्वों द्धारा अराजकता फैलाई जा रही है। जिससे शहर का महौल खराब हो रहा है। उपरोक्त विषय को लेकर मेरे द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों से व्यक्तिगम मिलकर इस बारे अवगत करवाया गया है। आप उपरोक्त विभाग के उच्च अधिकारियों से एक सयुंक्त मीटिंग कर उपरोक्त मामले बारे अवगत करवाए क्योकि भारत सरकार की लगभग 100 एकड़ जमीन फरीदाबाद में है जिसपर कि प्रैस, स्टाफ क्वार्टर पुरानी प्रैस कालोनी में खाली व जर्जर हालत मे बंद पड़े हैं। जिसपर लोगों द्वारा कब्जे किए जा रहे है। आप उपरोक्त विभाग से बात कर उपरोक्त जमीन पर बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आए जिससे फरीदाबाद शहर के लोगों को इसका फायदा हो।
एनआईटी विधानसभा में राजीव गांधी खेल परिसर तथा मिनी ग्रामीण स्टेडियम की मांग
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान अंतरिकंत प्रश्न संख्या 413 के जवाब से मुझे ज्ञात हुआ कि हरियाणा में राज्य ग्रामीण क्षेत्रो में 160 राजीव गांधी खेल परिसर तथा 245 मिनी ग्रामीण स्टेडियम उपलब्ध हैं जिसमें से फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिल्लोच्च, गांव अटाली, गांव तिंगाव में सिर्फ 3 राजीव गांधी खेल परिसर हैं जोकि मथुरा रोड के दूसरी तरफ हैं जबकि फरीदाबाद दो भागो में बटा हुआ है। इसलिए हरियाणा सरकार से बात करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मेरी विधानसभा के गांव कोट, सिरौही, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर-कुरैशीपुर, आलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलाखड़ी, नेकपुर, पाखल, पाली आदि किसी भी गांव में राजीव गांधी खेल परिसर तथा मिनी ग्रामीण स्टेडियम खुलवाने का कष्ट करें।
बल्लभगढ रेलवे फाटक पुल को चार मार्गी करने की मांग
विधायक नीरज शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री से मांग कि बल्लभगढ रेलवे फाटक पर पुल है। वहा से रोजाना हजारो की तदात मे लोगों का अवगमन होता है। क्योकि यह से सोहना-गुडगांव-दिल्ली को जाने वाले लोगों के लिए लाईफ लाईन का काम करता है। लेकिन पुल दो मार्गी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है । लोगो को घंटो जाम से जुझना पड़ता है। इस पुल को चार मार्गी करने बारे मेरे द्धारा विधानसभा में प्रश्न संख्या 601 लगाया गया था जिसपर दुष्यंत चौटाला द्वारा जवाब दिया गया था कि मुंबई दिल्ली रेलवे लाईन पर बल्लभगढ पाली सोहना मार्ग पर पड़ने वाले समपार संख्या 575 बी पर मौजूदा दो मार्गी पुल के विस्तार का प्रस्ताव है पुल को दो मार्गी से चार मार्गी करने के लिए निजी भूमि की खरीद की आवश्यकता है, जिसके लिए निजी भूमि मालिकों से सहमति ले ली गई है और हरियाणा सरकार की नीति सरकार को विकास परियोजनाओं के लिए स्वेच्छ से भूमि की खरीद के लिए नीति अनुसार जमीन खरीदने के लिए ई भूमि पोर्टल पर डाल दिया गया है। आप इस पर संज्ञान लेकर अगामी कार्यवाही अम्ल मे लाए ताकि लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सके और जाम से लोगों को निजात मिलेगी।