December 25, 2024

दयालबाग में आयोजित खाटू श्याम जागरण में कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने लिया आशीर्वाद

Faridabad/Alive News: कांग्रेसी नेता और बड़खल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर दयालबाग में आयोजित बाबा खाटू श्याम के जागरण में पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए दयालबाग पूजा कमेटी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों पर विशेष कृपा बनी रहे। शास्त्रों में वर्णित है कि बड़े-बड़े महापुरुष माया के वशीभूत होकर काम, क्रोध, लोभ के विकारों में फंस गए। सत्संग को जीवन में अमल लाने से व्यक्ति तमाम प्रकार के विकारों से बच जाता है। उन्होंने एक बार फिर आयोजकों को बधाई दी और निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया। विजय प्रताप ने आयोजन कमेटी को 21 हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद जितेन्द्र भडाना, दयालबाग पूजा समिति के पदाधिकारीगण, अजय सिंह, त्रिपुरारी सिंह, संतोष शर्मा, दयाल मीना, ईश्वर शर्मा, हरीश भाटी, हर्ष भड़ाना, रोहित सिंह, नरेन्द्र भड़ाना, विनोद नेगी, छत्रपाल बसोया, मनोहर मिश्रा, गिरीश, पी के श्रीवास्तव, विक्रम सिंह राठौर, संदीप, सतेन्द्र सिंह, ललित मोहन शर्मा, दीपक, विधि सिंह एवं राना मोहित सहित अन्य मौजूद रहे।