November 17, 2024

राज्यसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता ने न्यालय में किया आवेदन दायर

Shimla /Alive News : हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हारने के कुछ सप्ताह बाद, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर किया, जिसमें चुनाव में बराबर मत मिलने के बाद ‘ड्रॉ’ संबंधी नियमों की चुनाव अधिकारी द्वारा की गई व्याख्या को चुनौती दी गई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने 27 फरवरी को हुए चुनाव में ‘ड्रॉ’ के माध्यम से घोषित नतीजे में जीत हासिल की थी, क्योंकि दोनों उम्मीदवारों को 34-34 मत मिले थे.

सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘न तो अधिनियम में और न ही नियमावली में ऐसा कुछ भी है जिससे यह व्याख्या की जा सके कि ‘ड्रॉ (पर्ची)’ में जिस व्यक्ति का नाम निकला है, उसे हारा हुआ मान लिया जाये