December 23, 2024

हिमाचल में कांग्रेस को मिली करारी हार, भाजपा ने किया सूपड़ा साफ

Himachal/Alive News: हिमाचल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। भाजपा ने यहां पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया, लेकिन विधानसभा उप-चुनाव में 6 में से 4 सीटें जीतकर CM सुक्खू सरकार को बचाने में कामयाब रहे हैं। इससे राज्यसभा चुनाव में सरकार पर आया सियासी संकट अब टल गया है।

इसी के साथ हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है, जो कि मौजूदा विधानसभा में 65 विधायकों के हिसाब से बहुमत से 5 ज्यादा है।वहीं, इस हार के बाद 4 जून को प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा को भी करारा झटका लगा है। BJP केवल धर्मशाला और बड़सर में ही जीत दर्ज कर पाई है।

धर्मशाला में दिग्गज नेता सुधीर शर्मा और बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल चुनाव जीते हैं। दोनों कांग्रेस सरकार से भी चार-चार बार विधायक रह चुके हैं। 4 सीटों पर भाजपा की हार ने हिमाचल में सरकार बनाने के दावों की हवा निकाल दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों हिमाचल में चुनावी जनसभाओं के दौरान 4 जून को सरकार बनाने का दावा किया था।