January 20, 2025

बी. के. अस्पताल में सघन मिशन इन्द्रधनुष का लाइव प्रसारण आयोजित

Faridabad/Alive News : नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक सात  प्रकार के जीवनरक्षक टीकों से सम्बंधित सघन मिशन इन्द्रधनुष का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के वडऩगर से किए गए उदघाटन समारोह का लाइव प्रसारण कार्यक्रम जिलें मे स्थानीय बादशाह खान सामान्य अस्पताल के प्रांगण में दिखाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस मौके पर बडखल के विधायक सीमा त्रिखा, एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भडाना, उपायुक्त समीर पाल सरो,बल्लबगढ़ के एसडीएम एवं नगर निगम बल्लबगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, ओल्ड फरीदाबाद  नगर निगम जोन के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान तथा जिला सिविल सर्जन डा. गुलशन राय अरोडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। गुर्जर ने  कई नन्हे बच्चों को पोलियो की दवा की ड्राप्स पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने वडनगर से देश की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन आन्दोलन रूपी यह मिशन आज देश के 24 राज्यों,173 जिलों व 17 बडे शहरों में विशेष रूप से शुरू किया गया है। इनसे तपेदिक, रतसरा, डीपीटी, रोतई, पोलियो व हाईपेटेटिस जैसी सात प्रकार की बिमारियां दूर रहेंगी। मोदी ने रिमोट से बटन दबा कर मिशन को लांच किया। उन्होने जनआह्वान किया कि बच्चे इस मिशन के लाभ से वंचित न रहने पाएं।

कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला के चिकित्सकों, नर्सिग स्टाफ, एएनएम व आशा वर्कर्स आदि को सम्बोधित करते हुए  कहा कि वे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी दो वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा करके मिशन की सफलता  को सुनिश्चित करे।

जिला सिविल सर्जन डा. अरोडा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए इस मिशन की सफलता बारे आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में पीएमओ डॉ राजीव बातिश, डॉ रमेशचन्द्र, डॉ रामभगत, डॉ. संजीव भगत, डॉ वीरेन्द्र यादव,डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ नवदीप सिंगल तथा भाजपा नेता संजू चपराना व रमन जेटली सहित अनके गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।