November 6, 2024

स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

Faridabad/Alive News: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने के जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कचरा प्रबंधन और सफाई के लिए कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

विद्यालय के कक्षा कक्षों में स्वच्छता रखने, गीला और सूखा कूड़ा भिन्न भिन्न डस्टबिन में रखने एवम पलास्टिक वेस्ट व पॉलीथीन का भी भिन्न भिन्न डस्टबिन में संग्रहण करने के लिए अभियान चलाते हुए बच्चों को बताया गया।

प्रधानाचार्य मनचंदा ने कहा कि अध्यापक अजय गर्ग, राजेश भाटी, सुनील पाराशर सहित अन्य अध्यापकों ने सभी छात्र और छात्राओं को पलास्टिक वेस्ट और पॉलिथीन को भिन्न भिन्न डस्टबिन से संग्रह करने के लिए कहा और विद्यालय में इस प्रकार से संग्रहण के विषय में सभी बालिकाओं और स्टाफ सदस्यों को भी जागरूक किया गया।